दुनिया के सबसे पुराने शहरों में एक वाराणसी की 300 साल पुरानी मस्जिद सुर्खियां में बनी हुई है. तीन दशक से इसके लिए तनावपूर्ण कानूनी लड़ाई जारी है. आशंका जताई जा रही है कि बाबरी विध्वंस जैसी घटना फिर से दोहराई जा सकती है. औरंगजेब के काल में बनी संस्कृत नाम वाली यह मस्जिद अपने परिसर में मिले कथित शिवलिंग के दावों से विवाद में उलझ गई है.
आइए इतिहास के पन्नों और तथ्यों से ज्ञानवापी की कहानी को डिकोड करते हैं.
#GyanvapiMasjid #GyanvapiMosqueCase #HistoryOfGyanvapi